जमशेदपुर, अगस्त 13 -- भारतीय विपणन विकास केन्द्र (सीबीएमडी) और स्वदेशी विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आठ से 12 अक्तूबर तक गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले स्वदेशी मेला की विवरणिका का विमोचन तुलसी भवन में मंगलवार को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सेवा सदन के अध्यक्ष दिलीप गोयल थे। उन्होंने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि स्वदेशी मेला स्वदेशी जागरण मंच की विचारधारा को धरातल पर उतारने का काम करता है। आज जो व्यवसाय के क्षेत्र में वैश्विक परिस्थिति है, वह स्वदेशी मेला को प्रासांगिक बना रही है। टैरिफ वार के बीच में भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिये भी आवश्यक है। आज के समय में आवश्यकता है कि हम ज्यादा से ज्यादा अपने देश में बने समानों का उपयोग करें। स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस...