नई दिल्ली, जनवरी 27 -- India-EU Trade Deal: भारत और यूरोपीय संघ के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट तय होते ही अमेरिका बौखला उठा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक मंत्री ने इसे एक बार रूस यूक्रेन जंग से जोड़कर भारत को ज्ञान देने की कोशिश की। दरअसल अमेरिका को इस बात की खुन्नस है कि जो काम अमेरिकी सरकार महीनों से नहीं कर पाई, वह यूरोपीय संघ ने कैसे कर लिया और भारत के साथ ट्रेड डील पर इतनी जल्दी बात कैसे बन गई। अब भारत पहुंचे यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने भी अमेरिका के साथ साथ पूरी दुनिया के लिए एक ऐसा संदेश जारी कर दिया है जिससे अमेरिका को और मिर्ची लगेगी। एंटोनियो कोस्टा ने सोमवार को कहा है कि भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच हुआ यह समझौता टैरिफ के खिलाफ एक संदेश भेजता है। कोस्टा ने यह भी कहा है कि भारत और EU मिलकर वैश्विक मं...