नई दिल्ली, मार्च 7 -- - भारत की कोशिश अमेरिका के साथ वार्ता को अंतिम रूप दिए जाने तक लागू न हो प्रस्तावित टैरिफ दरें नई दिल्ली। विशेष संवाददाता अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ (शुल्क) विवाद के बीच भारत बातचीत के जरिए समाधान निकालने की कोशिश में लगा है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अमेरिकी दौरे पर है। उनके इस दौरे से भारत को बड़ी उम्मीदें है। भारत की कोशिश है कि अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर जल्द आपसी सहमति बने। साथ ही, भारत चाहता है कि जब तक कोई सहमति नहीं बनती है तब तक टैरिफ दरों में कोई बदलाव न किया जाए। सूत्र बताते हैं कि भारत को बातचीत करने के लिए अतिरिक्त समय मिल सकता है। क्योंकि अमेरिका ने कनाड़ा और मैक्सिको पर प्रस्तावित दरों को लागू करने की समय सीमा को एक महीने के लिए आगे बढ़ाया है। इस लिहाज से भारत को भी एक से...