अलीगढ़, जुलाई 18 -- अलीगढ़, संवाददाता। प्रदेश में बिजली दरों में प्रस्तावित लगभग 40 फीसद वृद्धि को लेकर व्यापारियों में नाराजगी है। गुरुवार को अलीगढ़ उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अधिशासी अभियंता शशांक अग्रवाल से मुलाक़ात कर एक ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने कहा कि पहले ही महंगाई की मार झेल रहे व्यापारी वर्ग पर यह दर वृद्धि असहनीय बोझ डालेगी। इस दौरान शहर में जगह-जगह लटके बिजली तारों और जर्जर खंभों की समस्या को भी उठाया। अधिशासी अभियंता ने जल्द ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर संरक्षक ई. रत्नाकर आर्य, अध्यक्ष सौरभ कैपिटल, महामंत्री अंकित वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष सौरभ, मिलिंद वार्ष्णेय, करन, अतुल पचौरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...