नोएडा, अगस्त 7 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। अमेरिका की ओर से अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा का असर शहर के उद्यमियों पर गुरुवार को दिखाई देना लगा। घोषणा के बाद अमेरिकी खरीदारों ने शहर के उद्यमियों के दिए ऑर्डर पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। उद्यमियों का दावा है कि अमेरिकी खरीदारों की ओर से जिले में करीब 30 करोड़ रुपये तक के ऑर्डर पर रोक लगाई गई है। जिले से विश्व के कई देशों में 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक का विभिन्न उत्पादों का निर्यात किया जाता है। इसमें अकेले कपड़ा निर्यात की हिस्सेदारी 55 हजार करोड़ रुपये है। इसमें 30 प्रतिशत अकेले अमेरिका में निर्यात किया जाता है। फेस-दो में लेदर की फैक्टरी के मालिक कपित मेहता ने बताया कि उनकी इकाई अमेरिका को लेदर के जूते समेत लेदर के अन्य सामान का निर्यात करती है। अमेरिका के लोग बढ़ी हुई कीमत स...