नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर खड़ा हुआ विवाद अब शांत होता दिख रहा है। आज सुबह-सुबह (भारतीय समयानुसार) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति फिर से दोस्ती का इजहार किया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा पीएम मोदी के दोस्त बने रहेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच विशेष संबंध हैं और चिंता की कोई बात नहीं है बस कभी-कभी कुछ ऐसे पल आ जाते हैं। ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया देने में देरी नहीं की। दोनों ही नेताओं के ताजा बयान इस बात के संकेत दे रहे हैं कि दोनों देशों के बीच बिगड़े रिश्ते धीरे-धीरे सामान्य हो सकते हैं। आपको बता दें कि फिलहाल अमेरिका के द्वारा भारत पर लगाया गया 50 प्रतिशत टैक्स जारी है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने कार्यालय में शुक्रव...