नई दिल्ली, जुलाई 8 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ब्रिक्स देशों के खिलाफ फिर मोर्चा खोल दिया। उन्होंने धमकी कि जो भी देश ब्रिक्स समूह की 'अमेरिका विरोधी नीतियों' का साथ देंगे, उन पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त आयात शुल्क लगाया जाएगा। ट्रंप की इस धमकी का चीन ने भी जवाब दिया। यह धमकी तब आई जब ब्राजील में चल रहे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान समूह में शामिल देशों ने ट्रंप का नाम लिए बिना शुल्क वृद्धि की निंदा की। इससे ट्रंप भड़क गए। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'ट्रुथ सोशल' पर धमकी देते हुए लिखा कि ब्रिक्स की अमेरिका विरोधी नीतियों से जुड़ने वाले किसी भी देश पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा। इसमें कोई अपवाद नहीं होगा।टैरिफ पर किया था पलटवार ट्रंप की इस धमकी के ठीक एक दिन पहले ब्रिक्स समूह में शामिल देशों ने अमेरिका की टैरि...