नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर और अर्थशास्त्री रघुराम राजन ने दावा किया है कि अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर 50% भारी टैरिफ लगाने का मुख्य कारण भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद नहीं थी, बल्कि मई में पाकिस्तान के साथ हुए चार दिवसीय संघर्ष के दौरान युद्धविराम का श्रेय लेने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे का भारत द्वारा खंडन करना था। उन्होंने कहा कि भारत के साथ तनाव का मुख्य कारण व्हाइट हाउस में बैठे लोग थे। ज्यूरिख विश्वविद्यालय में UBS सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स इन सोसाइटी में 4 दिसंबर को बोलते हुए राजन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि रूसी तेल की खरीद कभी भी मुख्य मुद्दा थी। मेरा मानना ​​है कि मुख्य मुद्दा व्यक्तित्व और विशेष रूप से व्हाइट हाउस में एक व्यक्तित्व था।" राजन मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए चार दि...