नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर एक और यू-टर्न लिया है। ट्रंप प्रशासन ने घरेलू कार निर्माताओं को राहत देते हुए ऑटोमोबाइल सेक्टर पर लगने वाले आयात शुल्क (टैरिफ) के प्रभाव को कम करने का फैसला किया है। इसके तहत विदेशी पार्ट्स पर लगने वाले शुल्क घटाए जाएंगे और आयातित कारों पर एक साथ कई टैरिफ नहीं लगेंगे। वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक ने कहा कि यह कदम "अमेरिकी उद्योग और कर्मचारियों के लिए बड़ी जीत" है।ट्रंप का पहले ये था प्लान? ट्रंप ने पहले 3 मई तक ऑटो पार्ट्स पर 25% टैरिफ लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन उद्योग के विरोध के बाद अब नए नियमों में ढील दी गई है। हालांकि, ट्रंप का कहना है कि यह कदम "अमेरिकी नौकरियों को बचाने और विदेशी कंपनियों पर दबाव बनाने" के लिए जरूरी है।क्या है नई योजना? रॉयटर्स के मुताबिक नई योजना के तहत घरेलू कार न...