नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- टैरिफ को लेकर टेंशन के बीच ही भारत और अमेरिका ने अलास्का में अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है। इसके अलावा जल्द ही मालाबार नौसेना युद्धाभ्यास की भी योजना बनाई जा रही है जिसमें सभी क्वॉड देश हिस्सा लेंगे। दोनों देशों के बीच अलास्का में एक से 14 सितंबर के बीच सैन्य अभ्यास हो रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस अभ्यास में भारत की ओर से मद्रास रेजिमेंट के जवान भागीदारी कर रहे हैं। युद्ध अभ्यास में तोपखाने, विमानन और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों का एकीकृत उपयोग शामिल है। रक्षा मामले के जानकारों का कहना है कि पिछले दो दशक में अमेरिका के साथ जो रक्षा संबंध मजबूत किए गए हैं, उसी के चलते यह युद्धाभ्यास हो रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के रक्षा सहयोग पर कोई फर्क नह...