नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- Ambani Family News: अरबपति मुकेश अंबानी के परिवार ने न्यूयॉर्क में होने वाला बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम 'इंडिया वीकेंड' स्थगित कर दिया है। आयोजकों ने कहा कि यह कदम 'अप्रत्याशित परिस्थितियों' के कारण उठाया गया है। बता दें कि यह फैसला ऐसे समय आया है जब अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक रिश्तों में तनाव बढ़ गया है, खासकर रूस से भारत की तेल खरीद और अमेरिका द्वारा भारतीय सामान पर बढ़ाए गए टैरिफ को लेकर।12 सितंबर को होना था कार्यक्रम यह कार्यक्रम नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) की ओर से 12 सितंबर को न्यूयॉर्क के लिंकन सेंटर में होना था। इसमें भारतीय संस्कृति और कला का प्रदर्शन किया जाना था। इसमें मशहूर शेफ विकास खन्ना और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा जैसे बड़े नाम शामिल भी थे। हालांकि, अब इसे आगे के लिए टाल दिया गया है। आय...