नई दिल्ली, मई 28 -- टैरिफ को लेकर एक अमेरिकी कोर्ट में चल रहे मुकदमे की सुनवाई के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने अजब गजब दावा किया है। ट्रंप प्रशासन ने दावा किया है कि अगर कोर्ट सरकार को टैरिफ ना लगाने का निर्देश दिया, तो भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ सीजफायर टूट सकता है। बता दें कि ट्रंप सरकार कोर्ट में दुनिया की कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं पर टैक्स लगाने के अपने हालिया फैसले का बचाव कर रही थी। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में अदालती दस्तावेजों का हवाला देते हुए बताया कि टैरिफ लगाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा आपातकालीन शक्तियों के उपयोग का बचाव करते हुए ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने पिछले हफ्ते यूएस कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड से कहा कि ट्रंप की इन टैरिफ शक्तियों को सीमित करने से अमेरिका के व्यापार सौदों को नुकसान होगा। इस दौर...