वाशिंगटन, अप्रैल 9 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी व्यापार नीतियों का असर अब वैश्विक स्तर पर दिखने लगा है। ट्रंप के व्यापार प्रतिनिधि जेम्सन ग्रीयर ने सीनेट फाइनेंस कमेटी को बताया कि भारत सहित कई देश अब टैरिफ घटाने पर विचार कर रहे हैं। ग्रीयर ने राष्ट्रपति की ओर से घोषित "व्यापार में राष्ट्रीय आपातकाल" को सही ठहराते हुए कहा कि शुरुआती संकेत सकारात्मक हैं और यह नीति अब रंग लाती दिख रही है। ग्रीयर ने कहा, "जहां अमेरिका का औसत कृषि टैरिफ 5% है, वहीं भारत का औसत टैरिफ 39% है। आप ट्रेंड को समझ सकते हैं।" उन्होंने अर्जेंटीना, वियतनाम, भारत और इजरायल जैसे देशों का उल्लेख किया, जिन्होंने टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करने की इच्छा जताई है। उनका दावा है कि लगभग 50 देशों ने ट्रंप प्रशासन से संपर्क कर नई नीति पर बातचीत की है और "विनिमय...