नोएडा, जून 7 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के निर्यातकों के मन से अभी तक अमेरिका के टैरिफ का डर नहीं निकला है। शहर के निर्यातक टैरिफ बढ़ने की आशंका जता रहे हैं। उन्हें डर है कि 90 दिनों की अवधि पूरी होने के बाद जुलाई के मध्य से बढ़ी हुई टैरिफ लागू हो जाएगी। इससे निर्यातकों की चुनौती काफी बढ़ जाएगी। निर्यातकों को नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। जिले में अमेरिका समेत विश्व के बाजारों में 20 हजार से अधिक उद्यमी विभिन्न उत्पादों का निर्यात करते हैं। इनका सालाना करीब 80 हजार करोड़ रुपये का निर्यात होता है। इसमें सबसे ज्यादा गारमेंट एक्सपोर्ट, ऑटो पार्टस, इलेक्ट्रिक उपकरण, सुरक्षा उपकरण, हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम समेत अन्य उत्पाद शामिल है। विश्व के सभी देशों की तुलना में अकेले अमेरिका से ही 40 प्रतिशत से अधिक निर्यात किया जाता है। ऐसे में अमेरिका ने...