वाशिंगटन, अप्रैल 18 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को दावा किया कि अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर बातचीत शुरू हो गई है। ट्रंप ने कहा कि चीन ने कई बार अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क किया है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव को कम करने के लिए चर्चा शुरू हुई है। यह बयान ऐसे समय में आया है, जब दोनों देशों के बीच टैरिफ युद्ध ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल मचा रखी है।गेंद अब उनके पाले में है- ट्रंप हालांकि अब ट्रंप ने भरोसा जताया है कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं अपने लंबे समय से चल रहे कड़वे व्यापार युद्ध को समाप्त करने के लिए किसी समझौते तक पहुंच सकती हैं। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "हां, चीन ने कई बार हमसे संपर्क किया है। वे बातचीत करना चाहते हैं, और हम भी इसके लिए तै...