रॉयटर्स, अप्रैल 16 -- भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्ते एक नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं। भारत ने व्यापार उदारीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अमेरिका के साथ एक बड़े व्यापार समझौते पर काम शुरू किया है। भारत की रणनीति इस तरह है कि अप्रैल में वर्चुअल मीटिंग और मई में आमने-सामने की मुलाकातें। भारत के वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने यह जानकारी दी। दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण के लिए "टर्म्स ऑफ रेफरेंस" पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। दरअसल, फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच इस समझौते को लेकर सहमति बनी थी। लक्ष्य है कि 2030 तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को $500 अरब यानी 42 ट्रिलियन तक पहुंचाया जाए। अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल के अनुसार, इस महीने से वर्च...