नई दिल्ली, अगस्त 28 -- Share Market Updates 28 August: अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ का असर आज घरेलू शेयर मार्केट पर देखने को मिल रकता है। बुधवार को गणेश चतुर्थी की वजह से मार्केट बंद था। आज दलाल स्ट्रीट में उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत लाल निशान के साथ होने के आसार प्रबल हैं। ट्रंप के टैरिफ का सबसे ज्यादा असर टेक्सटाइल्स, जेम्स एंड ज्वेलरी और चमड़ा क्षेत्रों पर पड़ेगा, क्योंकि, ये अमेरिका को सबसे ज्यादा निर्यात करने वाले क्षेत्र हैं। जबकि दवा और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों पर कोई खास असर नहीं होगा। निवेशकों में थोड़ी घबराहट देखने को मिल सकती है, लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि शुल्क बढ़ने की उम्मीद पहले से थी, इसलिए ज्यादा हड़कंप नहीं मचेगा। विदेशी निवेशक (FII) शेयर बेचना जारी रख सकते हैं, जबकि घरे...