फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- फरीदाबाद। केशव भारद्वाज अमेरिकी की ओर से 50 प्रतिशत टैरिफ (शुल्क) लगाए जाने से निर्यातकों ने अपने उत्पादों के दाम कम कर अपना कारोबार बचाने में जुटे हैं। उद्यमी अपने उत्पादों के दाम 15 प्रतिशत तक कम कर चुके हैं। इसके बावजूद उद्यमियों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शहर में करीब 30 हजार छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाइयां हैं। घरेलू जरूरतों के अलावा यहां से अमेरिका के अलावा यूरोप, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों को भी निर्यात किया जाता है। शहर में काफी औद्योगिक इकाइयां ऐसी हैं, जो यहां से अमेरिका को गारमेंटस, फर्नीचर, वाहनों के पुर्जे और अन्य उत्पाद निर्यात करते हैं। शहर में गारमेंट सेक्टर से जुड़ी करीब 200 छोटी-बड़ी यूनिट हैं। इनमें से काफी उद्योग अमेरिका को निर्यात करते हैं। गारमेंट पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगने से अब अमेरिका निर्...