सहारनपुर, अगस्त 29 -- सोने-चांदी के दामों में टैरिफ के कारण आई बढ़ोतरी से सर्राफा बाजार में मंदी का माहौल छा गया है। सोने का भाव जहां प्रति दस ग्राम 1,02,500 रुपये तक पहुंच गया है, वहीं चांदी करीब 1,20,000 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। एक फरवरी 2025 को सोने का भाव करीब 84,100 रुपये प्रति दस ग्राम था। यानी महज सात महीनों में सोना करीब 18,400 रुपये महंगा हो गया है। इस तेजी से जहां निवेशकों में असमंजस की स्थिति बनी है, वहीं ग्राहकों की खरीद क्षमता भी प्रभावित हुई है। सोने की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी का असर सर्राफा बाजार पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। दुकानों पर ग्राहकों की आवाजाही लगभग 60-70 प्रतिशत तक कम हो गई है। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि लोग महंगे सोने-चांदी के आभूषण खरीदने से कतराने लगे हैं। खासकर मध्यमवर्गीय और निम्न ...