लखनऊ, अगस्त 11 -- बिजली की नई दरों के टैरिफ आदेश में बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है। नियामक आयोग दरों पर सुनवाई के दौरान आईं उपभोक्ताओं की समस्याओं और सुझावों का परीक्षण कर रहा है। बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले उपभोक्ताओं ने प्रीपेड मीटर रीचार्ज करने में आ रही समस्याएं और सिंगल पॉइंट कनेक्शन का खर्च सार्वजनिक न किए जाने की शिकायतें की थीं। बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले उपभोक्ताओं की संख्या प्रदेश में 12 लाख के आसपास है। सभी बहुमंजिला इमारतों में प्रीपेड मीटर बेसमेंट में लगाए जाते हैं। इन मीटरों को रीचार्ज करने के लिए उपभोक्ताओं को अपने फ्लैट से बेसमेंट तक आना पड़ता है। वास्तविक समय में न तो वे बैलेंस जान सकते हैं और न ही उसे अपने ही फ्लैट से रीचार्ज कर सकते हैं। इससे उपभोक्ता परेशान हैं। तमाम उपभोक्ताओं...