लखनऊ, जून 15 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमती नगर के विपुल खंड स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी में स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किया गया। यहां एमबीए के छात्रों ने टैबलेट प्राप्त किया। विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा के लिए प्रोत्साहित कर, उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि व आईएमआरटी के चेयरमैन देशराज बंसल ने कहा कि आज की शिक्षा प्रणाली में तकनीकी साधनों का उपयोग बहुत आवश्यक हो गया है। टैबलेट जैसे उपकरण छात्रों को अध्ययन में सहायता करने के साथ ही उनकी उत्पादकता को बढ़ाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंस्टिट्यूट की निदेशक शिल्पिका पांडेय ने की। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य अपने छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा और संसाधन उपलब्ध कराना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...