अमरोहा, मई 28 -- जेएस हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए। महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज की प्रबंध कार्यकारिणी समिति के कोषाध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता व प्राचार्य प्रो.वीर वीरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि रहे। प्राचार्य ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टैबलेट का उपयोग केवल शैक्षणिक गतिविधियों के लिए करें। छात्रों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने का आह्वान किया। संचालन वितरण कमेटी के संयोजक डा.मोहम्मद जावेद ने किया। इस दौरान डा.बबलू सिंह, डा.सविता राणा, डा.सबीना लकी, डा.गीतांजली, डा.नीरज कुमार, डा.जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...