पीलीभीत, मार्च 24 -- पीलीभीत, संवाददाता। डिजिशक्ति योजना के तहत बालाजी निजी आईटीआई सैदपुर में आयोजित समारोह में संस्थान के 305 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। बालाजी निजी आईटीआई के निदेशक दीपक सक्सेना और संरक्षक हरिओम चौधरी ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बताया कि डिजिशक्ति योजना का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल शिक्षा में सक्षम बनाना और उन्हें रोजगार के अवसरों से जोड़ना है। टैबलेट के माध्यम से प्रशिक्षुओं को कौशल विकास और ऑनलाइन प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा, जिससे वे अपने भविष्य को और उज्जवल बना सकेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री 1008 महामंडलेश्वर शिवानन्द शास्त्री, विशिष्ट अतिथि विभाग संचालक बरेली विभाग ओम प्रकाश, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख अजय सिंह गंगवार, सहकारी गन्न...