देवरिया, मई 29 -- देवरिया, निज संवाददाता सदर तहसील से 330 टैबलेट चोरी के मामले में बुधवार को तहसील के नायब नाजिर राकेश श्रीवास्तव को डीएम दिव्या मित्तल ने निलंबित कर दिया। पुलिस टैबलेट चोरी करने वाले दो चोरों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उनकी निशानदेही पर 13 टैबलेट बरामद भी हुआ है। चार दिनों तक चली लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने इस मामले में नायब नाजिर को भी गिरफ्तार कर लिया है। स्वामी विवेकानंद सशक्तीकरणथ योजना से छात्रों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने को टैबलेट दिया जाता है। सदर तहसील के महाविद्यालयों के छात्रों में टैबलेट वितरण को टैबलेट दिया गया था। इसमें से 330 टैबलेट सदर तहसील के हवालात के कमरे से गायब हो गए। जांच में प्रथम दृष्टया नायब नाजिर राकेश श्रीवास्तव दोषी पाए गए हैं। इसके बाद उनके विरुद्ध गबन का केस दर्ज कराया ग...