कन्नौज, अक्टूबर 24 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय हरीनगर में मासिक शिक्षण संकुल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शिक्षण प्रक्रिया को सुदृढ़ करने और विभागीय निर्देशों के अनुपालन पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही बताया गया कि अब छात्रों की उपस्थिति ऑनलाइन टैबलेट के माध्यम से प्रतिदिन दी जाएगी। बैठक में एआरपी योगेश यादव ने प्रतिदिन छात्रों की उपस्थिति टैबलेट के माध्यम से दर्ज करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि यह उपस्थिति मुख्यमंत्री के पोर्टल पर दैनिक आधार पर प्रदर्शित होती है। सभी विद्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए गए कि वह टैबलेट के माध्यम से उपस्थिति नियमित रूप से दर्ज करें। बैठक में उपस्थित सभी विद्यालय प्रमुखों ने छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की, जिससे डिजिटल प्रणाली को बढ़ावा मिला। उदय सिंह राठौर ने विभिन्न म...