बिजनौर, दिसम्बर 4 -- बिजनौर। हाल ही में एंटीबायोटिक टेबलेट का नमूना जांच में खरा न उतरने के बाद इसी कांबीनेशन के इंजेक्शन का नमूना भी फेल निकला है। दोनों ही प्रकरणों में ढेर सारी समानताएं हैं। औषधि निरीक्षक के अनुसार नियमानुसार नोटिस जारी करने के साथ ही वाद दायर करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। पिछले दिनों नजीबाबाद के रय्यान मेडिकोज, संसार हॉस्पिटल से लिया गया एंटीबायोटिक टेबलेट का नमूना जांच में अधोमानक पाया गया था। इस बार इसी कांबीनेशन के इंजेक्शन का नमूना फेल निकला है। यह नमूना भी नजीबाबाद से ही अन्य मेडिकल स्टोर एचएमएच फार्मेसी, एचएमएच हॉस्पिटल से लिया गया था और इसकी निर्माता कंपनी भी मौजा ओगली, काला आंब हिमाचल प्रदेश की ही है। औषधि निरीक्षक उमेश कुमार भारती ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, कि एचएमएच फार्मेसी, एचएमएच हॉस्पिटल, हरिद्व...