नई दिल्ली, मई 1 -- गर्मियों में ज्यादातर लड़कियां टैनिंग से परेशान रहती है। रोजाना घर से बाहर जाते वक्त सनस्क्रीन लगाने और स्कार्फ से मुंह बांधने के बाद भी धूल-मिट्टी और पसीना चेहरे के ग्लो को खत्म कर देता है। ऐसे में आप ये DIY क्रीम बनाकर फ्रिज में स्टोर कर लें। इसे सप्ताह में तीन से चार बार लगाने से ना केवल टैनिंग दूर होगी बल्कि चेहरे पर ग्लो भी नजर आने लगेगा। सबसे खास बात कि अगर इस क्रीम को लगाने का रूटीन बना लिया तो कुछ वक्त के बाद चेहरे पर दिखने वाले दाग-धब्बों में भी फर्क नजर आएगा। वहीं हाथ-पैर की टैनिंग में भी इस क्रीम का असर देखने को मिलेगा। तो चलिए जानें कैसे बनाएं DIY आलू की क्रीम।टैनिंग हटाने के लिए ऐसे बनाएं आलू की क्रीम -सबसे पहले कच्चे आलू को छीलकर अच्छी तरह से कद्दूकस से घिस कर रख लें। किसी छन्नी या हाथ की मदद से इसके रस को...