गुरुग्राम, फरवरी 21 -- गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे आदमी को पकड़ा है, जिसने बच्चों के टैटू स्टिकर के रूप में ड्रग्स मंगवाया था। इसके लिए उसने क्रिप्टोकरेंसी से पेमेंट की थी। यह ड्रग्स गुरुग्राम में होने वाली पार्टियों में बांटी जानी थी। गुरुग्राम पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स सेल ने क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर इंटरनेशनल सोर्स से एलएसडी खरीदने के आरोप में कोलकाता के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि कोलकाता के न्यू टाउन निवासी 27 साल के आरोपी मोहम्मद शाहबाज को बुधवार को सेक्टर 43 से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि वह दिल्ली के साकेत इलाके में पेइंग गेस्ट के रूप में रह रहा था। अधिकारी ने बताया कि उसके कब्जे से बच्चों के टैटू स्टिकर के रूप में 2.7 ग्राम लाइसेर्जिक एसिड डायथाइलैमाइड (एलएसडी) जब्त किया गया। एंटी...