रांची, नवम्बर 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन रविवार को टैगोर हिल में स्वच्छता अभियान के साथ हुआ। स्वच्छ रांची, सुंदर रांची के नारे के साथ स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह से सफाई अभियान चलाया व पर्यावरण संरक्षण और जन-जागरुकता का संदेश दिया। इसके अलावा कॉलेज परिसर और ऑक्सीजन पार्क में भी योग सत्र आयोजित किया गया, जहां स्वयंसेवकों ने मानसिक व शारीरिक संतुलन के महत्व पर बल दिया। समापन के अवसर पर सभी ने- एक भारत, श्रेष्ठ भारत का उद्घोष करते हुए सरदार पटेल के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...