जमशेदपुर, सितम्बर 1 -- टैगोर सोसाइटी की ओर से संचालित टैगोर स्कूल ऑफ आर्ट्स के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन रवींद्र भवन परिसर में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रख्यात उद्योगपति सह समाजसेवी विकास मुखर्जी को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। टैगोर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. एचएस पाल ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि कला जीवन का शृंगार है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे कला के माध्यम से तनावपूर्ण जीवन को तनावमुक्त बनाने में उपयोगी बनाएं। टैगोर स्कूल आर्ट्स के प्राचार्य चन्दना चौधुरी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 2024-25 विभिन्न कला की विधाओं फाइन आर्ट्स, कथक, भरत नाट्यम, गिटार, रवींद्र संगीत, विशेष समूह, क्लासिकल वोकल, क्सालिकल वोकल स्पेशल आदि में कुल 946 छात्र-छात्...