साहिबगंज, अगस्त 18 -- साहिबगंज। टैगोर विचार मंच ने सोमवार को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी राहुल कुमार ने शिकरत की। इस दौरान टैगोर विचार मंच ने एक महिला यात्री की जान बचाने वाली आरपीएफ स्टाफ स्वीटी कुमारी को शॉल ओढ़ा कर एवं मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं मंच अध्यक्ष डॉ रणजीत कुमार सिंह ने पौधा देकर प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मुख्य अतिथि रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी राहुल कुमार ने आरपीएफ स्टाफ स्वीटी कुमारी की बहादुरी और ड्यूटी में सतर्कता की तारीफ की। मंच के अध्यक्ष डॉ रणजीत सिंह ने कहा कि स्वीटी सिंह ने ड्यूटी के प्रति अपनी जवाबदेही और मानवता की मिसाल पेश की है। साथ ही दूसरे के लिए प्रेरणा प्रस्तुत किया है। सं...