रुद्रपुर, सितम्बर 14 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। टैगोरनगर के दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित टैगोर ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत रविवार शाम आयोजित फाइनल मैच में टनकपुर ने कार्बेट एफसी को एक गोल से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। कार्बेट एफसी कोई भी गोल नहीं कर सकी। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मैच का शुभारम्भ करते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। मैच के शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे के गोल पोस्ट पर ताबड़तोड़ प्रहार किए। कार्बेट एफसी के कप्तान अनिमेष, तनुज, आभास और भुवन, टनकपुर के कप्तान मन्नत, योगी, संदीप और आकाश ने एक दूसरे के खिलाफ गोल करने का भरसक प्रयास किया, लेकिन पहले हाफ में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं। दूसरे हाफ के अंतिम क्षणों में टनकपुर के कप्तान मन्नत के पास...