प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- संघ लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार को घोषित नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) 2025 के अंतिम परिणाम में एलआईसी कॉलोनी टैगोर टाउन के मानस दुबे को अखिल भारतीय स्तर पर 11वीं रैंक के साथ सफलता मिली है। मूलरूप से ग्राम मरहा पोस्ट-बेलारामपुर पट्टी प्रतापगढ़ निवासी मानस ने इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा बेथल एकेडमी नैनी से 98 प्रतिशत से पास की है। आयकर एवं जीएसटी अधिवक्ता सूरज दुबे के पुत्र मानस ने इसी साल जेईई एडवांस में भी सफलता हासिल की है और वर्तमान में आईआईटी पटना में बीटेक के छात्र हैं। मानस ने 10वीं तक की पढ़ाई महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर तेलियरगंज से की है। मानस की मां दीपा दुबे भी अधिवक्ता हैं और उनकी बहन आर्या दुबे एसएमसी इंटर कॉलेज में आठवीं की छात्रा है। मानस ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, दादा एवं माता-पिता को दि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.