जामताड़ा, मई 10 -- टैगोर जयंती पर जेटीएस ने किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नाला,प्रतिनिधि। जागरण तरुण संघ, नाला के बैनर तले शुक्रवार देर रात को रवींद्रनाथ टैगोर की 134 वीं जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नाला मुखिया अजित टुडू सहित आमंत्रित विशेष अतिथि सत्यानंद झा बाटूल, माधव चंद्र महतो सहित अन्य के द्वारा गुरुदेव की प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण एवं प्रोटोकाल का पालन करते हुए राष्ट्र गान गाकर किया गया। मौके पर जागरण तरुण संघ नाला इकाई के अध्यक्ष सह अधिवक्ता विजय कुमार राय,माधव चंद्र महतो, सत्यानंद झा बाटूल, उप प्रमुख समर माजी, पंकज झा, तापस भट्टाचार्य आदि के द्वारा विश्व कवि की जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा कि उन्होंने अपने जीवनकाल में कई कालजयी रचनाएं रची हैं। जो आज भी उतने ही लोकप्रिय और प्रासंगिक बने हुए हैं। अपनी लेखनी क...