भागलपुर, अगस्त 8 -- टैगोर की पुण्यतिथि पर साहित्यकारों ने दी श्रद्धांजलि भागलपुर। नयाबाजार स्थित चित्रकला कुटीर में गुरुवार को साहित्य सफर संस्था द्वारा विश्वविख्यात कवि रवींद्रनाथ टैगोर की 84वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार डॉ. संतोष ठाकुर अनमोल ने की। शुरुआत जगतराम साह कर्णपुरी द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। साहित्यकारों एवं कवियों ने भी उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जगतराम कर्णपुरी ने कहा कि टैगोर एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। मुख्य अतिथि रंजन कुमार राय ने कहा कि टैगोर द्वारा स्थापित शांतिनिकेतन संस्थान आज भी कला-संस्कृति को ऊर्जा प्रदान कर रहा है। डॉ. अनमोल ने कहा कि टैगोर सचमुच साहित्यिक ऋषि थे। मौके पर अजय शंकर प्रसाद, प्रेम कुमार प्रिय, नवल किशोर, हिमांशु शेखर, राजीव रंजन आदि मौजूद थे।

हिंद...