सीवान, सितम्बर 10 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के बड़हरिया गोपालगंज रोड के शेखपुरा गांव में स्थित टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य इमरान अहमद रिजवी के नेतृत्व में सैकड़ों बच्चों ने ओलंपियाड का फार्म को भरा। इसको लेकर बच्चों में काफी अधिक उत्साह देखने को मिला। छात्र पल्लवी, सानिया, अलका, रिया, अबरान, आयुष, अरुण, फरहान, रिम्शा, साहिल, आलिया, सल्लू, खुशी, हिमांशु, अनमोल, प्रिंस, सोनू, दर्पण, आशुतोष सहित अन्य ने ओलंपियाड का फार्म भरने के बाद बताया कि इस तरह के परीक्षा में बैठने का अवसर आपका अपना अखबार हिंदुस्तान देता है। जो काबिले तारीफ है। वहीं प्राचार्य इमरान अहमद रिजवी ने कहा कि ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन से बच्चों के प्रतिभा में निखार आयेगी। इसके साथ साथ बच्चे का मानसिक विकास तो होगा ही बल्कि बच्चों को परीक्षा में बैठने की भय...