मुरादाबाद, जुलाई 13 -- जिलाधिकारी अनुज सिंह ने रविवार को यूरिया, डीएपी और खाद टैगिंग करके बेचने वाले उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उधर, मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने भी जिला कृषि अधिकारी को खाद को लेकर बार्डर पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं। डीडी कृषि संतोष कुमार द्विवेदी ने कृषकों से उर्वरक खरीदने के बाद विक्रेता से रसीद अनिवार्य रूप से लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...