छपरा, सितम्बर 16 -- छपरा,एक संवाददाता। नगर निकाय प्रकोष्ठ और व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा सारण के द्वारा छपरा के प्रेक्षागृह में मंगलवार को व्यापारी, उद्यमी व प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी उद्यमी प्रतिनिधि और महिलाएं शामिल हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा, निगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व पूर्व महापौर संजय कुमार चन्द्रवंशी , पूर्व विधायक सुनीता सिंह, जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह, वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज सिंह व छपरा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने किया। राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि जीएसटी की दो दरों की जगह अब केवल दो दरें पांच और 18 मुख्य रूप से रह गई हैं, यानी पूर्व की दो दरें 12 और 18 को हटा दिया गया है। 12 प्रतिशत स्लैब वाली 99 प्रतिशत वस्त...