लखनऊ, अगस्त 25 -- नगर निगम प्रशासन ने टैक्स वसूली में लापरवाही बरतने वाले 23 टैक्स इंस्पेक्टरों पर सख्ती दिखाई है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने 16 और मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय राय ने 7 टैक्स इंस्पेक्टरों को नोटिस दिए हैं। सभी पर आरोप है कि ये वसूली अभियान में सुस्ती बरत रहे हैं और तय लक्ष्य भी पूरा नहीं किया। टैक्स इंस्पेक्टर मधुरेश कुमार ने 12.09 लाख, मोहम्मद शाहान 11.1, राहुल यादव 1.66, स्वप्निल सिंह 1.97, उदय त्रिपाठी 1.03, स्वाति श्रीवास्तव 0.75 , विशाल श्रीवास्तव 5.06 , विवेक मिश्रा 2.22 लाख, अजय कुमार वर्मा 2.40 लाख, शालिनी त्रिपाठी 15.71 लाख, सनी श्रीवास्तव 2.55 लाख, निजामुद्दीन 3.67 लाख, नमिता 1.9 लाख, रुचि यादव 0.65 लाख, प्रिया सिंह 6.84 लाख, अवनीश कुमार 0.63 लाख, शिब्ते रजा 12.9 लाख, धीरेंद्र प्रताप सिंह 3.64 लाख,...