बगहा, सितम्बर 7 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । नगर निगम में होल्डिंग टैक्स में 50000 घूस मांगा गया। शिकायत दर्ज होने पर नगर आयुक्त ने जांच के आदेश दिये। मामले की जांच चल ही रही थी कि निगम प्रशासन ने आवेदक के पेट्रोल पंप की होल्डिंग टैक्स की रसीद काट दी है। इससे पहले बसवरिया निवासी प्यारेलाल प्रसाद ने नगर निगम की नियर गरिमा देवी सिकारिया और नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी से निगम में होल्डिंग टैक्स के बदले कर्मचारी पर घूस मांगने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि नगर निगम के कर्मी द्वारा बसवरिया स्थित पेट्रोल पंप पर मापी व वेरिफिकेशन किया गया। जब मैंने पूछा कि टैक्स कितना होगा तो उन्होंने सात लाख रुपये बताया। 1,15,000 दे दीजिए, 64000 की रसीद काट देते हैं। 50000 ऑफिस का खर्चा लगेगा। मैंने घूस देने से इनकार कर दिया। दूसरी बार जब कार्यालय आए 6 अगस्त क...