फिरोजाबाद, फरवरी 18 -- टैक्स वसूली के कार्य में भारी गड़बड़ी मिलने पर मंगलवार को पार्षदों ने नगर निगम में जमकर हंगामा काटा। बाद में नगर आयुक्त के नाम सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग की। संभव जनसुनवाई के दौरान ज्ञापन देते हुए पार्षदों ने बताया कि नगर निगम टैक्स टैक्स विभाग के अधिकारियों द्वारा जिस तरह कमर्शियल एवं घरेलू टैक्स एक समान निर्धारित किए गए हैं उसे समय भ्रष्टाचार की आ रही है। ऐसा लगता है कि अधिकारी अंदर खाने व्यापारियों को टैक्स की मार से बचकर अपनी जेब भर रहे हैं तथा गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों का शोषण कर रहे हैं। पार्षदों द्वारा सूची को दिखाते हुए वार्ड संख्या 25 के कई साक्ष्य प्रस्तुत किए। उन्होंने इस मामले में सीधे-सीधे कर निर्धारण अधिकारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।

हिंदी हिन्दुस...