शामली, नवम्बर 18 -- वसूली करने गये नगर पंचायत कर्मियों के साथ गाली-गलौच एवं भविष्य मे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने का आरोप लगा तहरीर दी गयी है। विदित हो कि नगर पंचायत थानाभवन में शासन के आदेश पर स्वकर प्रणाली के अंतर्गत वार्षिक ग्रहकर, जलकर आदि टैक्स की वसूली का कार्य चल रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को नगर पंचायत कर्मी महफूज अली, जाफर जैदी, शुभम कुमार, पंकज गोयल आदि टैक्स वसूली करने के लिए नगर के मोहल्ला छिपीयान में गये हुए थे। नगर पंचायत कर्मियों ने थाने में दी तहरीर में बताया कि जैसे ही वह टंकी चौक पर स्थित एक करियाना की दुकान पर पहुंचे तो आरोपी दुकानदार ने उनका विरोध करते हुए गाली गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने की कोशिश की। आरोप है कि दुकान से धक्के देकर बहार निकाल दिया। जिसको देखकर वहां भारी भीड़ जुट गई। मौके की नजाकत को देखते हुए नगर...