जौनपुर, अगस्त 4 -- सुजानगंज। जिला पंचायत कार्यालय जौनपुर में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात अमित कुमार सिंह शनिवार को सुजानगंज थाना क्षेत्र के बसरही बाजार में जिला पंचायत के लाइसेंस एवं टैक्स वसूली के लिए आए थे। इसी दौरान जब वो एक दुकान पर गए तो वहां मौजूद चार पांच दुकानदार एवं ग्रामीण पकड़कर उन्हें मारने लगे। उनके पास रखे 39 हजार सात सौ रुपए भी छीन लिए। इसकी जानकारी उन्होंने थाना सुजानगंज के साथ साथ अपर मुख्य अधिकारी जौनपुर को दिया। अपर मुख्य अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर को पत्र देकर इसकी शिकायत की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शनिवार देर रात महेश चंद्र शर्मा, शैलेश स्वर्णकार, ज्ञानचंद्र स्वर्णकार एवं सोनू जायसवाल के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त चारों आ...