रामपुर, फरवरी 2 -- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया। आम बजट पर व्यापारियों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी। इस दौरान व्यापारियों ने 12 लाख रुपये तक की आय पर कर नहीं लगाने के फैसले का स्वागत किया। व्यापारियों का कहना है कि काफी समय बाद बजट में मिडिल क्लास का भी ध्यान रखा गया है। -संतुलित बजट है। उद्यम पंजीकृत एमएसएमई क्षेत्र में माइक्रो कार्ड की घोषणा उत्साहवर्धक है। इन्कम टैक्स में 12 लाख तक शून्य कर की घोषणा उम्मीद से भी अधिक है। किंतु असंगठित क्षेत्र के बहुत बड़े वर्ग के व्यापारियों के लिए प्रोत्साहन की किसी भी योजना का अभाव निराशाजनक है। -शैलेन्द्र शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष उ०प्र० उद्योग व्यापार मंडल -आयकर के स्लैब में बदलाव हुआ है। सरकार ने आयकर की छूट 12 लाख की है, जिससे देश की...