नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स के बाद कीमतों में आई राहत का फायदा देश की बेस्ट-सेलिंग कार टाटा नेक्सन (Tata Nexon) पर भी देखने को मिल रहा है। दरअसल, CSD यानी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट से खरीदारी करने पर जवानों और पात्र ग्राहकों को यहां आम तौर पर लगने वाले 28 पर्सेंट की जगह सिर्फ 14 पर्सेंट GST देना होता है। इसी वजह से नेक्सन की कीमत CSD में एक्स-शोरूम के मुकाबले काफी कम हो जाती है। Cars24 के अनुसार, नेक्सन के अलग-अलग वैरिएंट्स पर CSD के जरिए 75 हजार से 86 हजार रुपये तक की सीधी टैक्स बचत हो रही है।दमदार इंजन से लैस है एसयूवी टाटा नेक्सन में पावरट्रेन के तौर पर 1.2-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 120bhp की अधिकतम पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया ...