जमशेदपुर, नवम्बर 30 -- राज्य सरकार एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार पंचायतों के वित्तीय सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत संसाधन केंद्र (डीपीआरसी) खासमहाल में शनिवार को संपन्न हो गया। इसका उद्देश्य ग्राम पंचायतों को स्वयं के राजस्व स्रोत की जानकारी प्रदान करना तथा ग्राम स्तर पर राजस्व सृजन के माध्यम से वित्तीय आत्मनिर्भरता विकसित करना रहा। सभी 11 प्रखंडों के पंचायती राज से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी इसमें शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान राज्यस्तरीय प्रशिक्षक अजय कुमार मिश्र एवं सुशांत कुमार ढोके ने प्रतिभागियों को तकनीकी, व्यावहारिक एवं प्रबंधन संबंधी विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया, जिनमें ग्राम पंचायतों के स्वयं के राजस्व स्रोतों की पहचान, वर्गीकरण एवं उनकी महत्ता संवर्धन हेतु रणनीतियां एवं पंचायत...