प्रयागराज, मई 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से सोमवार को जीएसटी एक्ट की नियमों पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता एडवोकेट प्रांजल शुक्ला ने जीएसटी एक्ट पर विस्तार से व्याख्यान दिया। उन्होंने जीएसटी के सेक्शन 74 की कमियां और अर्थदंड के बारे में जानकारी दी। यह भी बताया कि कैसे व्यापारियों पर ब्याज लगा देते हैं जबकि उनको नोटिस भी नहीं दिया जाता है। इस दौरान उपस्थित अधिवक्ताओं ने प्रश्नोत्तर किया गया, जिसका समाधान प्रांजल शुक्ला ने किया। सेमिनार के बाद संघ के बार के अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने संघ के सभी उपस्थित पूर्व अध्यक्ष एवं संघ के 70 वर्ष की आयु से अधिक सदस्यों को माल्यापर्ण कर सम्मानित किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह भदौरिया, वरिष्ठ अधिवक्त...