हापुड़, सितम्बर 27 -- हापुड़ टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने आयुक्त, सीजीएसटी, नोएडा जितेंद्र कुमार द्वारा व्यापारियों, बार एसोसिएशन और करदाताओं के लिए आयोजित ट्रेड आउटरीच प्रोग्राम का स्वागत किया। यह आमंत्रण हाल ही में हापुड़ टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा जनपद के वास्तविक व्यवसायियों को जीएसटी पंजीकरण में आ रही परेशानियों के संबंध मे वित्त मंत्री को भेजे गए पत्र के संदर्भ में प्राप्त हुआ है। केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर आयुक्त, नोएडा से वार्ता के दौरान संस्था के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल एवं महामंत्री नितिन गर्ग ने कहा कि हापुड़ टैक्स बार एसोसिएशन के माध्यम से उनका उद्देश्य है कि जीएसटी पंजीकरण प्रक्रिया सरल, निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवहारिक बने, ताकि व्यवसायी उत्साहपूर्वक जीएसटी प्रणाली में सम्मलित हों और राष्ट्र को राजस्व कि प्राप्...