प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 17 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। टैक्स बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन शनिवार को बाबागंज एक होटल में किया गया। कमेटी के पदाधिकारियों को संगठन के संरक्षक मंडल के पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण कराई। शहर के बाबागंज स्थित एक होटल में शनिवार को टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई। उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन वाराणसी के अध्यक्ष रमेश प्रसाद जायसवाल, शिकोहाबाद जनपद से संगठन के महामंत्री देवेंद्र कुमार शर्मा ने अध्यक्ष पद पर मनोज श्रीवास्तव, सचिव प्रशात हिंद, उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, कोषध्यक्ष अभिषेक मौर्य, प्रवक्ता तुषर खंडेलवाल सहित 11 पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। प्रयागराज के अधिवक्ता केएन कुमार, एनके अरोड़ा, अजय गुप्ता आदि ने जीएसटी के विषय पर चर्चा की। राज्य कर कार्...