अमरोहा, फरवरी 7 -- टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुरादाबाद में राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त से मुलाकात करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष नमन कुमार जैन ने समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि पहले राज्य कर विभाग का स्थानीय कार्यालय हसनपुर में स्थित था, जो कि अब यहां से ट्रांसफर कर राज्य कर विभाग अमरोहा में तृतीय स्थल पर अस्थायी रूप से कर दिया गया है। इससे हसनपुर, मंडी धनौरा व गजरौला क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी भी परेशान हैं। मांग करते हुए कहा कि उक्त कार्यालय को हसनपुर-मंडी धनौरा के बीच गजरौला के पास स्थानांतरित किया जाए, ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके। इस दौरान अध्यक्ष नमन कुमार जैन, महासचिव श्याम कुमार, उपाध्यक्ष भुवनेश कुमार, दीपक अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य प्रमोद कुमार अग्रवाल एडवोकेट ...